जम्मू,, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
कटरा में “कटरा सुपर लीग – बास्केटबॉल सीज़न 1” का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा जिला प्रधान रोहित दुबे ने मुख्य अतिथि के रूप में रिबन काटकर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
इस बास्केटबॉल लीग में पहली बार पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं, जिससे खेल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। टूर्नामेंट के दौरान अलग-अलग टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रोहित दुबे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ युवाओं को न केवल खेलों की ओर आकर्षित करती हैं, बल्कि स्वास्थ्य और अनुशासन को भी बढ़ावा देती हैं। उन्होंने आयोजकों की भी सराहना की कि उन्होंने खेल को प्रोत्साहन देने के लिए बेहतरीन प्रयास किया है।
कार्यक्रम में स्थानीय खेल प्रेमियों, खिलाड़ी, कोच और प्रबंधन समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता