

जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जवाहर कला केंद्र, जयपुर में गुरुवार को लघु उद्योग भारती की महिला इकाई की ओर से आयोजित “स्वयंसिद्धा” हस्तशिल्प प्रदर्शनी 2025 का भव्य उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदेशभर से आए प्रतिभाशाली शिल्पकारों, कुटीर उद्योगों और महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों व कलाकृतियों की सराहना की। उन्होंने हस्तशिल्पकारों से संवाद भी किया और उनके प्रयासों को सराहा।
प्रदर्शनी में उन्होंने स्वदेशी उत्पाद खरीदकर डिजिटल माध्यम से (यूपीआई) भुगतान कर ‘डिजिटल इंडिया’ को भी बढ़ावा दिया।
दीया कुमारी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनकी आर्थिक भागीदारी बढ़ाने और लोकल हुनर को ग्लोबल पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘स्वदेशी से समृद्धि’ की दिशा में यह प्रदर्शनी एक सशक्त प्रयास है।”
इसके साथ ही दीया कुमारी ने राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा आयोजित सुमंगल दीपावली मेले का भी निरीक्षण किया। दुकानदारों से आत्मीय भाव के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी का हुनर एक ही जगह दिख सके इसके लिए स्थाई रूप से जगह देने का प्रयास भी किया जाएगा ताकि इनको परेशान नहीं होना पड़ेगा।
जगतपुरा महिला इकाई अध्यक्ष वैशाली वशिष्ठ ने बताया कि लघु उद्योग भारती महिला इकाई की ओर तीन दिवसीय स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी का उद्घाटन जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित किया गया है। इस प्रदर्शनी में 70 से अधिक महिला उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रथम बार प्रदर्शन किया है। जहां केंद्रीय इकाई की उपाध्यक्ष संतोष पुरोहित ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते कहा कि यह प्रदर्शनी महिला इकाइयों द्वारा प्रतिवर्ष .किए जाने वाली प्रदेशनियों की श्रृंखला में नई कड़ी है ।
लघु उद्योग भारती जगतपुरा इकाई की अध्यक्षा वैशाली वशिष्ठ ने बताया कि “जयपुर में लगभग 700 से अधिक महिलाएं लघु उद्योग भारती के माध्यम से स्वयंसिद्धा से जुड़कर अपने उद्योगों को आगे बढ़ा रही हैं। साथ ही लघु उद्योग भारती कौशल विकास केंद्र में निरंतर कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।”
लघु उद्योग भारती की विद्याधर इकाई की ओर से खुशी अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के संयुक्त महासचिव नरेश पारीक, प्रदेश महासचिव सुधीर गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना तथा जयपुर प्रांत की अध्यक्ष एवं महासचिव सुनीता शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इसके अलावा शाम को महिलाओं को स्वास्थ्य के लिए विशेष जानकारी से अवगत कराने के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें की जयपुर की प्रमुख महिला चिकित्सकों एवं विशेषों द्वारा मेला में होने वाले कैंसर एवं अन्य रोगों के संबंध में जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन संतोष पुरोहित द्वारा किया गया एवं प्रश्नोत्तरी वैशाली वशिष्ठ द्वारा संचालित की गई। इसके बाद रावण दहन का कार्यक्रम इको फ्रेंडली पद्धति से किया गया।
—————
(Udaipur Kiran)
