Sports

प्रतापगढ़ में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ

प्रतापगढ़ में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतापगढ़, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बास्केटबॉल संघ के समन्वय से राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय में किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बुधवार को किया ।

प्रतियोगिता का पहला मैच अलीगढ़ मंडल और मिर्जापुर मंडल के बीच खेला गया। जिसमें मिर्जापुर ने 06 के मुकाबले 26 अंक अर्जित करके मैच को अपने नाम किया। अत्यधिक बारिश के कारण सुबह सत्र के बाकी मैच नहीं हो सके। सायंकालीन सत्र दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया। इस मौके पर डॉक्टर शाहिदा प्रबंधक एंजिल्स इंटर कॉलेज, सेवानिवृत क्रीड़ाधिकारी एम एच चौधरी, जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह, राम शिरोमणि सिंह अंतरराष्ट्रीय निर्णायक वॉलीबॉल, समाजसेवी डॉक्टर शमीम, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ शैलेन्द्र मिश्रा, राष्ट्रीय निर्णायक विनोद यादव वॉलीबॉल, आत्रेय अकादमी के खेल शिक्षक विनीत मिश्रा,समाजसेविका शकुंतला शुक्ला, एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव, खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह, कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार, कबड्डी प्रशिक्षक जेपी यादव ,फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश,जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी,जिम ट्रेनर विक्रम सिंह, निखिल राणा उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top