
गुवाहाटी, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय वायुसेना (आईएएफ) अपने 93वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 9 नवम्बर को गुवाहाटी के लाचित घाट पर फ्लाइंग डिस्प्ले–2025 आयोजित करने जा रही है। यह शानदार प्रदर्शन ब्रह्मपुत्र नद के दोनों तटों उत्तरी और दक्षिणी तट से किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भाग लेने वाले विमान और डिस्प्ले टीमें गुवाहाटी पहुंच चुकी हैं और आगामी प्रदर्शनों से पहले अभ्यास व समन्वय गतिविधियां कर रही हैं। फ्लाइंग डिस्प्ले 5 से 9 नवम्बर को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान नागरिकों को देश में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस, राफेल, सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (एसकेएटी) सहित भारतीय वायुसेना के अन्य प्रमुख विमानों का अद्भुत हवाई प्रदर्शन देखने का अवसर मिलेगा।
इस वर्ष वायुसेना दिवस का थीम अचूक, अभेद्य व सटीक” है, जो वायुसेना की अदम्य क्षमता, दृढ़ता और सटीकता के प्रतीक को दर्शाता है।
यह आयोजन भारतीय वायुसेना की गौरवशाली परंपरा को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ पूर्वोत्तर के युवाओं को प्रेरित करेगा कि वे वायुसेना में करियर बनाकर राष्ट्र की सुरक्षा और प्रगति में योगदान दें। वायुसेना फ्लाइंग डिस्प्ले–2025 से पूर्वोत्तर के लोगों में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है।
————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश