Jharkhand

लोहरदगा में हुआ भव्य डांडिया नाइट का आयोजन

मौजूद लोग

लोहरदगा, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्रि के शुभ अवसर पर शनिवार की रात को गुदरी बाजार मे लोहरदगा बिगेस्ट डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती से हुई। इसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा और व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर औपचारिक शुभारंभ किया।

सैकड़ों महिला-पुरुषों ने गरबा और डांडिया नृत्य में भाग लेकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाहर से आए कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वहीं स्थानीय कलाकारों ने मां काली द्वारा रक्तबीज वध की झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। आयोजन के दौरान गंगा आरती का विशेष कार्यक्रम भी हुआ।

इस अवसर पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

नवरात्रि की भक्ति और उत्साह से सराबोर यह आयोजन लोहरदगा में आकर्षण का केंद्र बना रहा।

कार्यक्रम शनिवार देर रात तक चलता रहा। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top