रांची, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मेकॉन कॉलोनी स्थित इस्पात क्लब की ओर से आगामी 24 सितंंबर को ग्रैंड डांडिया और गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी मेकॉन की ओर से संचालित इस्पात क्लब की कोषाध्यक्ष सीमांतनी साहु ने दी। उन्होंने बताया कि नवरात्र के शुभ अवसर पर मेकॉन और सेल अंतर्गत कार्यरत कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए लाइव म्युजिक, डीजे, डांस फ्लोर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही क्लब के सदस्यों की ओर से विशेष प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
