Assam

तामुलपुर में “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह

तमुलपुर में “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह।

तामुलपुर (असम), 07 नम्बर (Udaipur Kiran) । तामुलपुर उपायुक्त कार्यालय प्रांगण में शुक्रवार काे देशभक्ति और गर्व का विशेष वातावरण देखने को मिला, जहां राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई।

बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित “वंदे मातरम्” ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय चेतना में अमिट स्थान बनाया है। इस ऐतिहासिक अवसर के देशव्यापी आयोजन के अंतर्गत तामुलपुर जिला प्रशासन की ओर से सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में “वंदे मातरम्” का गायन किया। पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय एकता से ओत-प्रोत हो उठा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त पंकज चक्रवर्ती ने कहा, “इस गीत का प्रत्येक शब्द और प्रत्येक अभिव्यक्ति हमें गहरी देशभक्ति की प्रेरणा देती है।” उन्होंने कहा, “केवल गीत गाना ही पर्याप्त नहीं है। हमें इसके अर्थ और ऐतिहासिक महत्व को समझना होगा और सच्चे समर्पण के साथ राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए एकजुट होना होगा।”

प्रतिभागियों ने जिला उपायुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल से आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को भी सुना, जो “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिया गया था।

इस दौरान मुकालमुवा स्थित 14वीं एपीबीएन बैंड ने “वंदे मातरम्” की वाद्य प्रस्तुति दी। बंदे मातरम् शीर्षक गीत से आयोजित यह पहल युवा पीढ़ी को देशभक्ति, एकता और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के मूल्यों से प्रेरित करने का उद्देश्य रखती है।

कार्यक्रम में जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती, पुलिस अधीक्षक तबुराम पेगू, वरिष्ठ नागरिक, सांस्कृतिक कार्यकर्ता, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।—————–

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा