Bihar

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर महागठबंधन दल के नेताओं ने डीएम और एसपी से लगाई गुहार

अररिया फोटो:डीएम एसपी से मुलाकात करते राजद और कांग्रेस नेता

अररिया 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद वोटर अधिकार यात्रा को लेकर रविवार को अररिया पहुंच रहे हैं। जहां जीरो माइल से चांदनी चौक तक वोटर अधिकार यात्रा निकाला जाएगा। राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के वोटर अधिकार यात्रा में विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर महागठबंधन दल के नेताओं ने समाहरणालय में डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार से मुलाकात की।

वोटर अधिकार यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र आईएनडी गठबंधन दलों के नेताओं ने व्यापक तौर पर सुरक्षा बलों की तैनाती और सुरक्षा की मांग की।जिस पर डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अंजनी कुमार ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए जाने का महागठबंधन दल के नेताओं को भरोसा दिलाया। मौके पर पूर्व मंत्री एवं जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम,कांग्रेस के पर्यवेक्षक अनिल कुमार,कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद,राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव,विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष,यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव करण कुमार पप्पू,कांग्रेस नेता प्रदीप लाल कर्ण सहित अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top