Bihar

बिहार में महागठबंधन की बनेगी सरकार, युवाओं को नहीं करना पड़ेगा पलायन: अजीत शर्मा

मौके पर मौजूद विधायक

भागलपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर के कचहरी चौक के समीप गुरुवार को महागठबंधन के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष परवेज जमाल, कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश शर्मा, राजेश सिंह, प्रवीण कुमार, मिंटू कुरैशी, राजद के नेता तिरुपति यादव, राजद महिला जिला अध्यक्ष सीमा जायसवाल समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यालय उद्घाटन समारोह में कांग्रेस और राजद सहित महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने कहा कि आज इस कार्यालय के उद्घाटन से यह स्पष्ट हो गया है कि भागलपुर में हमारी लड़ाई किसी से नहीं बल्कि जनता के विकास के लिए है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो यहां के युवाओं को रोजगार के लिए अब पलायन नहीं करना पड़ेगा, बल्कि उन्हें अपने राज्य में ही अवसर मिलेंगे। समारोह के दौरान उत्साह और जोश के बीच महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन किया और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top