Madhya Pradesh

अशोकनगर-विदिशा रोड पर ग्रामीणाें ने किया चक्काजाम, सड़क की खस्ता हालत के विरोध में प्रदर्शन

ग्रामीणाें ने किया चक्काजाम

अशोकनगर, 27 जून (Udaipur Kiran) । अशोकनगर-विदिशा रोड स्थित अथाईखेड़ा गांव के पास शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। नीलीघुरक गांव के ग्रामीणाें ने सड़क की खस्ता हालत के विरोध में कांटे बिछाकर सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब सवा घंटे तक चक्काजाम रहा।

ग्रामीणों ने बताया कि नीलीघुरक गांव से मुख्य रोड तक की सड़क 8-10 साल पहले बनी थी। यह सड़क अब पूरी तरह खराब हो चुकी है। जगह-जगह बड़े गड्ढे हैं। कीचड़ की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है। मिट्टी के कारण वाहन फिसल रहे हैं। सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह कछुवाह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मुंगावली जनपद पंचायत के सीईओ आलोक ईटोरिया भी वहां आए और ग्रामीणों से बात की। अधिकारियों ने मौके पर सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। बारिश के मौसम में जहां जरूरी होगा, वहां तुरंत मरम्मत होगी। बारिश खत्म होने के बाद सड़क का स्थायी निर्माण कराया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने जाम खत्म कर दिया। इस दौरान 100 से ज्यादा लोग सड़क पर बैठे रहे। कुछ लोग विरोध में वाहनों पर भी चढ़ गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top