Uttrakhand

बच्चे तेंदुए के डर से घरों में कैद हुए ग्रामीणा

बच्चों में तेंदुए का डर

बागेश्वर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । गरुड़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलीहाट में तेंदुआ दिखने के बाद से लोगों में दहशत बनी हुई है। ऐसे में जहां बच्चे घरों से बाहर निकलने में तक डर रहे हैं, वहीं विद्यालय में 28 में से सिर्फ सात बच्चे ही शनिवार को स्कूल पहुंचे। जबकि आंगनबाड़ी के पांच बच्चों में से एक भी नहीं आया।

बताते चलें​ कि शुक्रवार को विद्यालय के पास दिन में तेंदुआ दिखाई दिया था। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र को बंद कराया गया था। तेंदुए के डर से बच्चों के स्कूल नहीं आने के बाद शिक्षकों और अभिभावकों की बैठक हुई।

इस संंबंध में प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सभी अभिभावकों ने बच्चों को स्‍कूल छोड़ने के दौरान झाड़ियों की सफाई का निर्णय लिया है। स्कूल में भी बच्चों की शिक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या भोजन माता देखरेख करेंगी।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top