Chhattisgarh

बलरामपुर : जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 26 अगस्त तक आयोजित होंगे ग्राम सभा

बलरामपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र की ग्रामसभा (गठन सम्मिलन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन) नियम 1998 के नियम 06 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 20 से 26 अगस्त तक ग्राम सभा का आयोजन करने के निर्देश दिये हैं।

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 (2) (क) के तहत् गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सचिव, सरपंच एवं पंच का होगा। ग्राम सभा की कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ख (3) एवं छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार) नियम 2022 के अनुसार संचालित होगी।

ग्राम सभा की बैठक में ग्राम सभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन, पंचायतों के विगत तिमाही आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन, पिछली वर्ष में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थित का वाचन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा, पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित, निराकृत, एवं वितरित प्रमाण-पत्रों की जानकारी, मौसमी बीमारियों को निदान एवं निवारण पर चर्चा एवं जागरूकता, राजस्व स्त्रोतों में वृद्धि के उपायों पर चर्चा, एचाईव्ही फेलने के कारणों और बचने के उपाय, नवीनीकरण ऊर्जा योजनाओं को बढ़ावा देना, आवारा पशुओं का प्रबंधन, पंचायत उन्नति सूचकांक, स्वच्छता शपथ, ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्रामों को प्रस्ताव, स्वच्छता शुल्क का प्रस्ताव, सिंगल यूज प्लास्टिक पर जागरूकता सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top