
जोधपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पाली के जेतपुर ग्राम पंचायत के प्रशासक अरूण कुमार जाणुंदा पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रविवार को रंगे हाथों एसीबी पाली ने गिरफ्तार किया। रहवासी मकान का पट्?टा बनाने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। पीडि़त की शिकायत पर एसीबी द्वितीय पाली ने शिकायत का सत्यापन कर रविवार को कार्रवाई को अंजाम दिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी पाली द्वितीय के एएसपी खींव सिंह को पीडि़त ने शिकायत दी कि परिवादी से उसके रहवासीय मकान का पट्टा बनाने की एवज में अरूण कुमार प्रशासक ग्राम पंचायत जाणुंदा पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन जिला पाली ने 2.70 रुपये रिश्वत के रूप में मांगकर परेशान कर रहा है। जिस पर भूवन भूषण यादव उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी रेंज जोधपुर के सुपरविजन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली द्वितीय के एएसपी प्रभारी खींव सिंह और उनकी टीम ने रिश्वत राशि मांग का सत्यापन करवाया। मामला सही पाए जाने पर रविवार को ट्रेप कार्रवाई की गई। जिसमें आरोपित अरूण कुमार, प्रशासक ग्राम पंचायत जाणुंदा को कुल रिश्वत राशि मांग के 2.70 लाख रुपये में से पहली किस्त के रूप में रिश्वत के रुपए 1.50 लाख लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रेंज जोधपुर के भुवन भूषण यादव उप महानिरीक्षक के सुपरविजन में आरोपित से पूछताछ तथा अग्रिम कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
