

–शराब के लिए पैसे न देने पर घटना को दिया अंजाम
हमीरपुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां देर रात शराब के लिए पैसे न देने पर नाती ने अपनी 70 वर्षीय दादी को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी नाती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को शव के पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना कस्बा कुरारा के वार्ड नंबर 11 की है। यहां स्व. धर्मदास अहिरवार की पत्नी आशा रानी (70) अपने परिवार के साथ रहती थीं। रविवार देर रात उनका नाती विशाल शराब पीने के लिए पैसे मांगने पहुंचा था। दादी ने पैसे देने से मना किया तो वह भड़क उठा और पहले उनके बाल पकड़कर दरवाजे की चौखट में पटक दिया, फिर पास पड़े डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से आशारानी की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो विशाल वहां से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन लोगों की सूचना पर 1 बजे के करीब पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
आरोपी अंदर से ताला बंद कर छत पर चढ़ गया और पुलिस से कहने लगा कि अगर मुझे पकड़ा तो छत से कूद जाऊंगा। किसी तरह एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई।
थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने सोमवार को बताया कि मृतका का एकलौता पुत्र अमर सिंह है। नाती विशाल ने शराब के लिए पैसे न देने पर दादी की हत्या की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
