
अररिया 04 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।
स्नातक उत्तीर्ण युवक और युवतियों को भी अब मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ स्नातक उत्तीर्ण को देने का घोषणा की गई थी।
इसी कड़ी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से बिहार के स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को वेब कास्टींग के माध्यम से पटना में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पुर्नगठित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण समाहरणालय स्थित परमान सभागार में भी किया गया, जिसमें डीडीसी रोजी कुमारी,डीईओ संजय कुमार, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, डीआईओ दीपक कुमार, प्रबंधक डीआरसीसी गजेन्द्र कुमार, जिला अंकेक्षण प्रबंधक दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।
मुख्यमंत्री निश्यच स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ 20-25 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार जो आगे की पढाई नहीं किये हो और ना ही कर रहे हो, को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर प्रत्येक माह एक हजार रूपये की दर से स्वयं सहायता भत्ता अधिकत्तम दो वर्षों तक दिया जाता है। राज्य सरकार द्वारा सात निश्चय-2 कार्यक्रम में भी इस योजना को जारी रखते हुए वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक विस्तारित किया गया है।
राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभुकों के शैक्षणिक योग्यता में स्नातक उत्तीर्ण को भी शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया है।
इस योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष पांच लाख लाभार्थियों को स्वयं सहायता भत्ता का लाभ देने का लक्ष्य है। जिस पर कुल अनुमानित व्यय छह सौ करोड़ रूपये प्रतिवर्ष है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
