BUSINESS

गोयल ने मुंबई में वस्त्र उद्योग के प्रमुख उद्योगपतियों से किया विचार-विमर्श

मुंबई में वस्त्र उद्योग के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बातचीत करते पीयूष गोयल
मुंबई में वस्त्र उद्योग के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बातचीत करते पीयूष गोयल
मुंबई में वस्त्र उद्योग के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बातचीत करते पीयूष गोयल

मुंबई, 02 अगस्‍त (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को अमेरिका द्वारा भारतीय पर 25 फीसदी आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा के बीच मुंबई में वस्त्र उद्योग के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने इन उद्योगपतियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया।

वाणिज्‍य मंत्री ने एक्‍स पोस्‍ट में कहा कि आज मुंबई में भारत के जीवंत वस्त्र उद्योग के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ एक गहन बातचीत हुई। इस दौरान वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता, स्थिरता, नवाचार और मूल्य शृंखला एकीकरण को बढ़ाने के लिए साहसिक विचारों पर चर्चा हुई। उन्‍होंने लिखा कि हमसब मिलकर भारत को एक वैश्विक वस्त्र महाशक्ति के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

पीयूष गोयल 2 से 4 अगस्त तक मुंबई में खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, इंजीनियरिंग और रसायन सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख निर्यातकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे अमेरिका द्वारा घोषित 25 फीसदी टैरिफ के प्रभावों पर चर्चा करेंगे। वाणिज्‍य मंत्री के साथ होने वाली इन बैठकों में मत्स्य पालन, आईटी, फार्मा और इंजीनियरिंग क्षेत्र के निर्यातक भी भाग लेंगे। इसके आलवा वाणिज्‍य मंत्री चमड़ा क्षेत्र के निर्यातकों के साथ एक अलग बैठक 4 अगस्त को नई दिल्ली में करेंगे।

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका ने भारतीय पर 25 फीसदी का आयात शुल्क लगा दिया है, जो 7 अगस्‍त से प्रभावी होगा। इससे अमेरिकी बाजार में देश के 86 अरब डॉलर के निर्यात का लगभग आधा हिस्सा प्रभावित हो सकता है। वहीं, शेष आधा हिस्सा, जिसमें दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स और पेट्रोलियम उत्पाद शामिल हैं, अभी भी इसके प्रभाव से मुक्त हैं। हालांकि, भारत-अमेरिका के बीच प्रस्‍तावित व्यापार समझौते के छठे दौर की वार्ता 25 अगस्त को भारत में होने वाली है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top