BUSINESS

गोयल ने बागान क्षेत्रों से निर्यात बढ़ाने के लिए एफटीए का लाभ उठाने को कहा

बागान बोर्डों और मसाला बोर्ड की समीक्षा बैठक में पीयूष गोयल

-वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वृक्षारोपण बोर्डों के कार्य की समीक्षा की

नई दिल्‍ली, 22 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने चाय, कॉफी और रबड़ जैसे बागान क्षेत्रों से निर्यात बढ़ाने के लिए भारत द्वारा हस्ताक्षरित मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) का अधिकतम लाभ उठाने को कहा है।

पीयूष गोयल ने वाणिज्य विभाग के तहत बागान बोर्डों, मसाला बोर्ड, चाय बोर्ड, रबर बोर्ड, कॉफी बोर्ड और हल्दी बोर्ड के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बाजार विविधीकरण, मूल्यवर्धित उत्पादों को बढ़ावा देने और गुणवत्ता मानकों को बनाए रखकर निर्यात के अवसरों का विस्तार करने की जरूरत पर भी बल दिया। इस बैठक में वाणिज्य विभाग और संबंधित बोर्डों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री ने ‘‘विभिन्न मुक्त व्यापार समझौतों के तहत भारत को उपलब्ध लाभों का अधिकतम उपयोग’’ करने को कहा है।’’ पीयूष गोयल ने सभी बागान बोर्डों को अपने भौगोलिक संकेतक (जीआई) उत्पादों को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया, जिसमें उनके लोगो में ‘भारत’ शामिल हो। पीयूष गोयल ने बोर्ड से अटल इनोवेशन मिशन की तर्ज पर अनुसंधान, नवाचार और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए एक सामान्य इनक्यूबेशन सेंटर के निर्माण की संभावना तलाशने का आह्वान किया। भारत ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के साथ व्यापार समझौते किए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top