HimachalPradesh

जीएसटी में दो ही दरें करना ऐतिहासिक सुधारो की ओर कदम : गोविंद ठाकुर

गोविंद ठाकुर।

मंडी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा हिमाचल प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक गोविंद ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दो ही दरें करना ऐतिहासिक आर्थिक सुधारो की ओर कदम है । जीएसटी कटौती से हर उपभोक्ता को लाभ होगा । पिछले 11 वर्षों में की गई अनेक पहलो के फलस्वरूप जीएसटी में अप्रत्यक्ष कर्म में जो सुधार किया गया है वह परिवर्तनकारी है । इससे मेडिसिन क्षेत्र तथा किसानों से लेकर हमारे एमएसएमई तक अनेकों क्षेत्र पर महत्वपूर्ण प्रभाव होगा । सीमेंट सस्ता होने पर निर्माण कार्य और गति से शुरू होंगे। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा हर वर्ग को राहत प्रदान करने के बेहतरीन कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने बजट सत्र में इनकम टैक्स के स्लैब को 5 लाख से 12:30 लाख करके लोगों को राहत प्रदान की थी मोदी सरकार यह निर्णय विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सार्थक होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top