
मंडी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विश्व जागृति मिशन मंडी मंडल की ओर से आगामी 11 एवं 12 अक्तूबर को माता भीमाकाली मंदिर पार्किंग हाल में दो दिवसीय ध्यान योग साधना एवं गीता के संदर्भ में प्रवचन सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। सत्संग संचालक डा. प्रवीन कपिला ने बताया कि सदगुरू सुधांशु महाराज की परम शिष्य एवं बेटी ध्यान योग गुरू डा. अर्चिका दीदी ध्यान योग एवं प्रवचन करेगी।
उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को सांय चार बजे प्रवचन और सत्संग का आयोजन होगा। जबकि 12 अक्तूबर सुबह दस बजे ध्यान योग साधना तथा सांय चार बजे प्रवचन सत्संग होगा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि इस अवसर पर पधार कर निशुल्क ध्यान साधना सीखने और ध्यान की गहराइयों में उतरने का अवसर प्राप्त करें।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
