
कोलकाता, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी सफलता मिली है। राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राज्य के मंत्री चंद्रनाथ सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट को मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद अदालत ने चार्जशीट बुधवार को स्वीकार कर ली और आदेश दिया है कि अगले 15 दिनों के भीतर मंत्री को तलब किया जाए।
ईडी ने इस महीने की शुरुआत में ही कोलकाता की विशेष सीबीआई अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन राज्यपाल की स्वीकृति न मिलने से प्रक्रिया अटकी हुई थी। चूंकि अब मंजूरी मिलने के साथ ही कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है।
ईडी सूत्रों के अनुसार, बर्दवान के निलंबित तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष से पूछताछ के दौरान चंद्रनाथ सिंह का नाम सामने आया था। इसके बाद मंत्री को पूछताछ के लिए कई बार तलब किया गया। शुरुआती दो बार उन्होंने पेशी से परहेज किया, लेकिन बाद में ईडी के सामने उपस्थित हुए और दावा किया कि सभी जरूरी दस्तावेज सौंप दिए हैं।
गौरतलब है कि ईडी ने मंत्री के आवास पर छापेमारी भी की थी, जिसमें उनका मोबाइल फोन और 41 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। यह उल्लेख भी चार्जशीट में शामिल है।
मंत्री स्तर के एक व्यक्ति के खिलाफ चार्जशीट स्वीकृत होने पर राज्य की विपक्ष का कहना है कि यह मामला साबित करता है कि भर्ती घोटाला केवल नौकरी चाहने वालों तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकार के उच्च स्तर तक फैला हुआ है।
अब सबकी निगाहें अदालत की तलब पर मंत्री चंद्रनाथ सिंह की प्रतिक्रिया और ईडी की आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
