Assam

जन्म दिवस पर राज्यपाल ने नवग्रह मंदिर में की पूजा-अर्चना

शुक्रवार को गुवाहाटी के नवग्रह मंदिर में अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना करते राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य।

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

गुवाहाटी, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने अपने जन्मदिन के अवसर पर राज्य की प्रथम महिला कुमुद देवी के साथ शुक्रवार को गुवाहाटी स्थित श्रद्धेय नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने असमवासियों की सुख, शांति, समृद्धि तथा कल्याण के लिए माँ से आशीर्वाद मांगा।

———–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top