
गुवाहाटी, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । नवरात्रि के पावन अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अपनी धर्मपत्नी कुमुद देवी के साथ आज शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर पहुंचे।
राज्यपाल ने माता कामाख्या के दरबार में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने असम के सभी नागरिकों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि माता कामाख्या की दिव्य ऊर्जा सभी को मार्गदर्शन और संरक्षण देती रहे तथा राज्य में शांति, समृद्धि और सद्भाव का वातावरण बना रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
