HimachalPradesh

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

शिमला, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा नई दिल्ली में आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व और उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण की सराहना की। संगोष्ठी का विषय था “मोदी विज़न ऑन न्यू एंड पावरफुल इंडिया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के आलोक में”।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व केवल शासन तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक परिवर्तन, तकनीकी प्रगति, महिलाओं का सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने वाला है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारत की रणनीतिक क्षमता और आत्मनिर्भरता का प्रमाण बताते हुए देशवासियों में विश्वास का संचार करने वाला अभियान कहा।

उन्होंने पत्रकारों और श्रमजीवियों की भूमिका की भी सराहना करते हुए कहा कि ये लोकतंत्र की आत्मा हैं और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे सामाजिक सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देकर देश की प्रगति में भागीदार बनें।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे सेवा भावना से प्रेरित होकर नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह राष्ट्र की उन्नति में सक्रिय भागीदारी करे और हर व्यक्ति को समान अवसर प्रदान करने का संकल्प ले।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top