
इटानगर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी और दुनिया की प्रसिद्ध सात चोटियों में से एक, माउंट किलिमंजारो पर सफलता पूर्वक चढ़ाई करने पर काबाक यानो को बधाई दी है।
राज्यपाल, जिन्होंने 28 जुलाई, 2025 को यानो के अभियान को हरी झंडी दिखाई थी, उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि एक कुशल एवरेस्ट पर्वतारोही यानो ने एक बार फिर उस अदम्य भावना, साहस और दृढ़ता का प्रदर्शन किया है जो अरुणाचल प्रदेश के लोगों की पहचान है।
राज्यपाल ने कहा कि यानो की यह उपलब्धि सभी के लिए, विशेषकर अरुणाचल प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो उन्हें याद दिलाता है कि धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी शिखर पहुंच से परे नहीं है।
यानो 4 अगस्त, 2025 को माउंट किलिमंजारो की चोटी पर पहुंची। तंजानिया में 5,895 मीटर ऊंचा यह प्रतिष्ठित बर्फ से ढंका ज्वालामुखी अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है।यह विश्व का सबसे ऊंचा स्वतंत्र पर्वत भी है।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
