
-पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
पूर्वी चंपारण,16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
जिले के पीपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में 17 सितंबर से आयोजित तीन दिवसीय कृषि मत्स्यिकी एंव पशुधन उन्नति मेला सह किसान सम्मान समारोह का उद्घाटन बुधवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान करेगे।
इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री व विधायक उपस्थित रहेगे। यह किसान मेला 17 से 19 सितंबर तक चलेगा। इसमें प्रगतिशील किसानों के अलावे पशुपालक किसान, मत्स्य पालक किसानो के अलावे हजारों किसानों को पहुंचने की संभावना है। किसानों के लिए 150 उत्पादों व संयंत्रों से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने मंगलवार को तैयारियों व सुरक्षा को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था, किसानों के बैठने, पंजीकरण आदि तैयारियों का जायजा लिया।
केविके प्रमुख डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय मेला के आयोजन को लेकर केवीके परिसर के अटल सभागार में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री तथा स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने अधिकारियों व समिति अध्यक्षों के साथ बैठक की। बताया कि मेला में कृषि, बागवानी एवं एफपीओ से जुड़े किसान तथा जीविका की दीदी उपस्थित रहेंगी। बताया कि उद्यानिकी फसलों की खेती एवं उनके संरक्षण, प्रसंस्करण, विपणन से जुड़े व्यक्ति भाग लेंगे।
कहा कि किसान मेला का उद्देश्य अच्छे किसानों द्वारा उत्पादों को प्रदर्शित कर उत्पादकों एवं व्यापारियों को प्रोत्साहित करना है। उक्त मेला में देश के कई हिस्सों से आये कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
