
रांची, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर अलबर्ट एक्का चौक पर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में 16 और 17 अगस्त को दो दिवसीय महोत्सव आयोजित की जायेगी। इस महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे। यह जानकारी प्रेस वार्ता समिति कर समिति के संरक्षक अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा, संयोजक कुणाल आजमानी और मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत ने गुरुवार को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को शाम चार बजे से महोत्सव शुरु होगा। बाल गोपाल की झांकी की प्रतियोगिता होगी। इसमें 5-10 वर्ष के बच्चे शामिल होंगे। इसी दौरान सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संस्थाओं की भव्य झांकी का उद्घाटन किया जाएगा। इस उत्सव में पुरुष गोविंदा के बीच प्रतियोगिता होगी। इसमें बाल गोविंदा टीमों को पुरस्कार दिए जायेंगे। 17 अगस्त को नमो दही हांडी प्रतियोगिता होगी। पुरुष गोविंदा वर्ग में प्रथम पुरस्कार एक लाख एक रुपये दिये जायेंगे। वहीं द्वितीय पुरस्कार के रूप में 41 हजार रूपये दिये जायेंगे, जबकि महिला गोविंदा में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपये और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपए की राशि रखी गई है। 16 अगस्त1 को दापेहर तीन बजे श्री माहेश्वरी सभा की ओर से बाल राधा-कृष्ण-गोविंदा कांवड़ यात्रा भी निकाली जाएगी, जो शहीद स्मारक से शुरू होकर जो शहीद चौक, दुर्गाबाड़ी होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचेगी।
दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरूष टीम को 25 फीट की ऊंचाई पर मटका फोड़ना होगा। वहीं महिलाओं के लिए मटकी 22 फीट की ऊंचाई पर होगी। प्रत्येक टीम को हांडी फोड़ने के लिए चार मिनट का समय दिया जाएगा।
कार्यक्रम में समुद्र मंथन, प्रयागराज महाकुंभ, ऑपरेशन सिंदूर जैसी जीवंत झांकियों की बेजोड़ प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम के तहत 65 कोलकाता के कलाकार शामिल होंगे। इसमें राधा-कृष्ण की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। समुद्र मंथन, प्रयागराज महाकुंभ, ऑपरेशन सिंदूर जैसी जीवंत झांकियों की बेजोड़ प्रस्तुति दी जाएगी। भजन संध्या में अर्चना गोस्वामी और सरदार अमर परवाना भक्तिमय और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे।
आयोजन स्थल को फूलों और रंग-बिरंगी लाइट से सजाया जा रहा है। भगवान श्री कृष्ण को मोटा अनाज, माखन-मिश्री, पंजीरी, फल, रबड़ी का भोग अर्पित किया जाएगा। जिसे भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। महिलाओं और बुजुर्गों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
