Uttar Pradesh

बुवि के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल करेंगी शिरकत, तैयारियों में जुटा प्रशासन

राज्यपाल की फाइल फोटो
तैयारियों की समीक्षा बैठक

एसपी सिटी ने संभाली सुरक्षा की कमान

झांसी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इसके चलते विश्वविद्यालय 30वाँ दीक्षांत समारोह इस बार विशेष गरिमा और उल्लास के साथ आयोजित करने जा रहा है। बुधवार को विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक अवसर की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल स्वयं करेंगी। विद्यार्थियों के लिए यह क्षण स्वर्णिम उपलब्धि का प्रतीक होगा। वहीं जनपद प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारम्भ कर दिया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने समस्त विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक अधिकारी समय से पूर्व अपने तैनाती स्थल पर पहुँचे और दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें।

एडीएम प्रशासन ने बताया कि विश्वविद्यालय के आडिटोरियम में मुख्य समारोह का आयोजन होगा, जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों को कुलाधिपति पदक भेंट किए जाएंगे। साथ ही चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ति्रयों को किट वितरण कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल उनके साथ आत्मीय संवाद भी स्थापित करेंगी।नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि राज्यपाल सर्वप्रथम विश्वविद्यालय परिसर में गर्ल्स हॉस्टल का लोकार्पण करेंगी। तत्पश्चात आडिटोरियम में भव्य दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ होगा। लंच के उपरांत महामहिम राज्यपाल अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगी, जिसमें विभागीय योजनाओं एवं उनकी प्रगति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि राज्यपाल के भ्रमण मार्ग पर विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, सडक़ों को गड्ढामुक्त कराया जाए तथा बेसहारा गोवंश को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए। उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित कर रूट प्लान तैयार करने की भी बात कही। कार्यक्रम में राज्यपाल शहर में रात्रि विश्राम करेंगी और अगले दिन प्रात: ललितपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। सुरक्षा की कमान एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह को सौंपी गई है।

ये रहे उपस्थित

समीक्षा बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट अक्षय दीपक, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सदर गोपेश तिवारी, एसडीएम टहरौली गौरव आर्या, एसीएम अजय कुमार यादव, एसडीएम न्याय सुश्री श्वेता साहू, डिप्टी सीएमओ डॉ. अंशुमान तिवारी, सहायक आयुक्त खाद्य पवन कुमार सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्यपाल का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज 9.45 बजे झांसी पुलिस लाइन हैलीपैड पर पहुंचेंगी और यहां से कार द्वारा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारेाह के लिए प्रस्थान करेंगी। 9.50 पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय आगमन होगा, 10 बजे से 1.05 मिनट पर दीक्षांत समारेाह के विभिन्न कार्यक्रमों और आंगनबाड़ी किट वितरण में उनका समय रिजर्व रहेगा। 1.10 से 2.30 तक भोजन का समय रहेगा। इसके बाद 2.30 से 4 बजे तक जिले के अधिकारियों के साथ बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय कैम्पस में ही रिव्यू बैठक करेंगी। राज्यपाल रात्रि विश्राम बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में करेंगी और गुरुवार को सुबह ललितपुर के प्रस्थान करेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top