
चंडीगढ़, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने शुक्रवार सुबह 8:50 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए शुरू की गई नई सुपरफास्ट ट्रेन का स्वागत किया।
रेलवे के अनुसार इस ट्रेन से न केवल उदयपुर और चंडीगढ़ के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा, बल्कि दोनों शहरों के पर्यटन और आवागमन को भी नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर को बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया था।
उदयपुर सिटी से चंडीगढ़ (20989) ट्रेन बुधवार और शनिवार शाम 4:05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। चंडीगढ़ से उदयपुर सिटी (20990) ट्रेन गुरुवार और रविवार सुबह 11:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5:25 बजे उदयपुर पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी के कोच और एक-एक पॉवरकार व गार्ड डिब्बे शामिल हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
