HimachalPradesh

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मनाली दौरे में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायज़ा, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

राज्यपाल

कुल्लू, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मनाली पहुंचकर अगस्त माह में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लिया। उन्होंने कुल्लू से मनाली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए नुकसान का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। राज्यपाल सोलंग गांव भी पहुंचे और वहां भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख-दर्द साझा किया।

राज्यपाल ने कहा कि बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है। नदी ने कई जगहों पर अपना प्रवाह बदल दिया है, जिससे सड़क और आसपास के इलाकों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों ओर ड्रेसिंग की आवश्यकता है और इसके लिए राज्य सरकार एवं एन.एच.ए.आई. को मिलकर त्वरित समाधान निकालना होगा।

उन्होंने बिंदु ढाँक, मनालसु नाला, आलु ग्राउंड, चौरिबिहाल आदि स्थानों का भी दौरा किया और सीमा सड़क संगठन तथा ग्रेफ के अधिकारियों से पुनर्निर्माण एवं राहत कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

सोलंग गांव में हुए भूस्खलन को गंभीर बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि गांव को बचाना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की ज़मीनें बाढ़ में बह गई हैं, उन्हें पुनर्वास देना अब और कठिन हो गया है, इसलिए तत्काल राहत और पुनर्वास कार्यों की आवश्यकता है।

राज्यपाल ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय से राहत कार्यों में तेजी लाएं ताकि प्रभावित लोगों को जल्द राहत मिल सके।

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top