HimachalPradesh

राज्यपाल ने कुल्लू और चंबा ज़िलों के आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री रवाना की

राज्यपाल कुल्‍लू और चंबा ज़िलों के आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।

शिमला, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार को कुल्लू और चंबा जिलों के आपदा प्रभावित परिवारों के लिए आवश्यक राहत सामग्री के दो वाहनों को राजभवन से रवाना किया। राहत सामग्री हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से इन क्षेत्रों में चल रहे पुनर्वास प्रयासों के अंतर्गत सहायता के लिए भेजी गई है।

राहत सामग्री में रसोई में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के 74 सेट, 300 तिरपाल, 280 कंबल, 20 आश्रय उपकरण किट और आवश्यक अन्य घरेलू सामान शामिल हैं।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी आपदाग्रस्त लोगों को समय पर सहायता प्रदान करने में सराहनीय भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से राहत कार्य जारी रहेंगे और अगर आवश्यक हुआ तो जिला प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों की मांग के आधार पर अतिरिक्त सहायता भेजी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top