
गुवाहाटी, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार काे असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने लाचित घाट, गुवाहाटी में वायुसेना के साहस और समर्पण को नमन् करते हुए एक भव्य एयर शो का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह भी उपस्थित थे।
राज्यपाल आचार्य ने कहा कि आकाश में सी-17 का गर्जन, स्वदेशी तेजस की उड़ान, मिराज-2000 की गति और राफेल की सटीकता ने भारत की शक्ति और आत्मविश्वास को भव्य रूप में प्रदर्शित किया। यह दृश्य हर भारतीय के हृदय को गर्व, सुरक्षा और देशभक्ति की भावना से भर गया।
राज्यपाल ने वायुसेना के इस एयर शो की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय वायुसेना की पेशेवर क्षमता, अनुशासन और निष्ठा का अद्भुत प्रदर्शन है। उन्होंने कह कि वायुसेना के वीर जवान और अधिकारी अपने कौशल के माध्यम से आकाश में भारत की शक्ति और आत्मा का प्रतीक हैं।
लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल भारत की वायु शक्ति को प्रदर्शित करते हैं, बल्कि युवाओं को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करते हुए राष्ट्र सेवा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने भारतीय वायुसेना और आयोजन से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने कहा कि ऐसे आयोजन नागरिकों और सशस्त्र बलों के बीच संबंधों को मजबूत करते हैं और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और गहरा बनाते हैं। उन्होंने भारतीय वायुसेना के देश सेवा के निरंतर प्रयासों के लिए अपना आभार और सम्मान व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश