Uttar Pradesh

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए पुस्तक का राज्यपाल ने किया विमोचन

विमोचन

– राज्यपाल ने की मुक्त विश्वविद्यालय के प्रयास की सराहना

प्रयागराज, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए तैयार कराए गए शैक्षिक कार्यक्रम बाल विकास एवं पोषण शिक्षा पर आधारित पाठ्य सामग्री का विमोचन प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में किया। उन्होंने पुस्तक तैयार करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की सराहना की तथा इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि बाल विकास एवं पोषण शिक्षा पर आधारित इस पुस्तक में बाल विकास की अवधारणा, बाल आहार एवं पोषण, बाल स्वास्थ्य सेवाएं एवं संगठन तथा बाल मनोविज्ञान का वर्णन किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति की सदइच्छाओं के अनुरूप मुक्त विश्वविद्यालय शैक्षिक दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी लगातार नवप्रयास कर रहा है। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए कोर्स प्रारम्भ कर पुस्तक का प्रकाशन करना कुलाधिपति की ही प्रेरणा का ही परिणाम है।

कुलपति ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से विश्वविद्यालय ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों के लिए तैयार किए गए प्रमाण पत्र कार्यक्रम में निःशुल्क शिक्षा की पहल की है। जिसमें प्रवेश लेने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में काफी उत्साह है। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी के महत्व को रेखांकित करने वाली पुस्तक के अतिरिक्त योग के विभिन्न आयामों एवं गर्भ संस्कार से संबंधित पुस्तकों का भी विमोचन किया। ये पुस्तकें सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से लिखी गई हैं।

इसके साथ ही लखनऊ में सूचना एवं पुस्तकालय विज्ञान नेटवर्क केन्द्र के साथ उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर भी किए।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top