Chhattisgarh

राज्यपाल रमेन डेका का कोरबा में कलेक्टर, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत

राज्यपाल रमेन डेका कोरबा पहुँचे : कलेक्टर, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत
राज्यपाल रमेन डेका कोरबा पहुँचे : कलेक्टर, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत

कोरबा , 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल रमेन डेका आज एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा पहुँचे। यहां कलेक्टर अजीत वसंत ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान डीएफओ निशांत कुमार, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, निगमायुक्त आशुतोष पांडेय आदि ने भी स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, एडिशनल एसपी एनटीपीसी के अधिकारी, एसडीएम कटघोरा आदि उपस्थित थे। महामहिम राज्यपाल दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा में रहेंगे।

राज्यपाल अधिकारियों की कल लेंगे बैठक

महामहिम राज्यपाल श्री डेका 12 जुलाई को प्रातः 9.45 बजे कावेरी भवन से प्रस्थान कर 9.55 बजे कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। वे यहां एक पेड़ मॉं के नाम पोधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 11.50 बजे कलेक्टर आफिस से प्रस्थान कर लंच करेंगे। वे दोपहर 1 बजे पोड़ी उपरोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे और पोड़ी उपरोड़ा मुख्यालय में दोपहर 1.30 बजे एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे यहां से अपरान्ह 3 बजे राजभवन रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top