
धर्मशाला, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को यात्री सेवा दिवस के मौके पर कांगड़ा स्थित गगल एयरपोर्ट परिसर में स्थापित हर्बल गार्डन में पौधारोपण किया। यह कार्यक्रम एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा आयोजित यात्री सेवा दिवस के अवसर पर मनाया गया। इस पौधारोपण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना तथा अवसंरचना विकास के साथ हरियाली को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हरित आवरण के लाभ और सतत जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे पौधारोपण में सक्रिय भाग लें और पर्यावरण की रक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लें, क्योंकि यह वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए आवश्यक है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
