
गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस कर्मियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। यह श्रद्धांजलि समारोह राजधानी के काहिलीपाड़ा स्थित 10वीं असम पुलिस बटालियन मुख्यालय में आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि देशभर में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है, ताकि उन वीर पुलिस कर्मियों के साहस, समर्पण और बलिदान को याद किया जा सके जिन्होंने देश और नागरिकों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
राज्यपाल आचार्य ने अपने संदेश में कहा कि “पुलिस स्मृति दिवस हमें हमारे पुलिस कर्मियों के पराक्रम और निःस्वार्थ सेवा की याद दिलाता है। वे हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाते हैं। उनका कर्तव्यनिष्ठ भाव और साहस हम सभी को प्रेरित करता है।”
राज्यपाल ने शहीद पुलिस कर्मियों को नमन करते हुए उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल आंतरिक सुरक्षा और शांति बनाए रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो अक्सर अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी अपना कर्तव्य निभाता है।
इस अवसर पर असम पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) हरमीत सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सेवा एवं बलिदान के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश