Assam

भारत रत्न डाॅ. भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर राज्यपाल ने अर्पित की श्रद्धांजलि

भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए।

गुवाहाटी, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में संगीत सम्राट को पुष्पांजलि अर्पित की।

राज्यपाल आचार्य ने कहा कि डॉ. हजारिका न केवल भारत के संगीत जगत के महान व्यक्तित्व थे, बल्कि असम की सांस्कृतिक अस्मिता और मानवता के प्रतीक भी थे। उनके गीत आज भी समाज में एकता, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देते हैं।

राज्यपाल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ. हजारिका के आदर्शों से प्रेरणा लेकर शांति, संस्कृति और पारस्परिक सम्मान पर आधारित समाज निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम में राज्यपाल के सलाहकार डॉ. हरबंश दीक्षित, प्रो. बेचन लाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

——————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश