

– कन्याओं को उपहार प्रदान किए और प्रदेश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की
भोपाल, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्यपाल मंगुभाई पटेल बुधवार को महानवरात्रि पर्व पर राजभवन परिसर स्थित मंदिर में कन्या पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कन्याओं को तिलक लगाकर मिष्ठान और उपहार भेंट किए। राज्यपाल पटेल ने माँ दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना की। प्रदेश और देश के विकास और निवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
इस अवसर पर राज्यपाल के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अरविंद पुरोहित, नियंत्रक हाउसहोल्ड शिल्पी दिवाकर सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
