Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी को राज्यपाल पटेल ने दी जन्मदिन पर शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यपाल मंगुभाई पटेल (फाइल फोटो)

भोपाल, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जन्मदिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। राज्यपाल पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व क्षितिज पर सूर्य की भांति प्रकाश और ऊर्जा के पुंज के रूप में देखकर, हम सभी देशवासी गौरवान्वित हैं।

राज्यपाल पटेल ने मंगलवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि दुनिया के विजनरी और लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री मोदी 21वीं सदी के भारत में सांस्कृतिक विरासत और नागरिक चेतना के अग्रदूत है। उनके नेतृत्व में आत्मनिर्भर, सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत हर देशवासी का संकल्प बन गया है। सबका साथ-सबका विश्वास के साथ विकास के पथ पर देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के द्वारा देश को ज्ञान का सुपर पॉवर बनाने का कार्य प्रगतिरत है। राज्यपाल पटेल ने शुभकामना संदेश में मोदी जी के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top