Assam

राज्यपाल ने असम राइफल्स निवेशित समारोह 2025 में भाग लिया

राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य असम राइफल्स निवेशित समारोह 2025 में भाग लेते हुए।

गुवाहाटी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज राजभवन में आयोजित असम राइफल्स निवेशित समारोह 2025 में शिरकत की। इस गरिमापूर्ण अवसर पर राज्यपाल ने असम राइफल्स के 30 कर्मियों को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 10 गवर्नर गोल्ड मेडल, 33 गवर्नर सिल्वर मेडल और एक यूनिट सिटेशन प्रदान किया।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में असम राइफल्स के बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने उनके परिवारों का आभार व्यक्त किया और बल के सभी कर्मियों के साहस व प्रतिबद्धता की सराहना की।

राज्यपाल ने पुरस्कार विजेताओं का स्वागत और बधाई देते हुए कहा कि उनकी निष्ठा, अनुशासन और बलिदान समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। असम राइफल्स की गौरवमयी विरासत पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि यह बल 1835 में स्थापित भारत की सबसे पुरानी अर्धसैनिक बल है और “नॉर्थईस्ट का सेंटीनल” के नाम से जाना जाता है।

राज्यपाल ने असम राइफल्स द्वारा सैन्य कर्तव्यों से परे किए गए सामाजिक कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “करियर गाइडेंस, अंग्रेजी बोलने के पाठ्यक्रम, प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग और नशा मुक्ति पहल जैसी गतिविधियों के माध्यम से असम राइफल्स परिवर्तन और सशक्तिकरण का माध्यम बने हैं।”

महिला सैनिकों की भूमिका का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनके योगदान से महिलाओं के सशक्तिकरण का असली सार दिखाई देता है, चाहे वह उत्तर-पूर्व के घने जंगल हों या जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय क्षेत्र।

राज्यपाल ने असम राइफल्स के निदेशक जनरल और इंस्पेक्टर जनरल असम राइफल्स (पूर्वी क्षेत्र) के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की और सरकार का बल के सशक्तिकरण में निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद् व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “भविष्य की दिशा में असम राइफल्स केवल एक बल नहीं बल्कि प्रतिबद्धता, साहस और करुणा का प्रतीक हैं। यह न केवल उत्तर-पूर्व बल्कि पूरे देश का गर्व है।”

इस अवसर पर असम के पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह, मेजर जनरल सुरेश कुमार भाम्भू, (पूर्वी क्षेत्र), राज्यपाल के कमिश्नर और सचिव एसएस मीनाक्षी सुंदरम्, ब्रिगेडियर मनीष राणा, सेक्टर असम राइफल्स सहित वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्तियों और असम राइफल्स के कर्मियों ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top