
देहरादून, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने शुक्रवार को देहरादून के मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंच कर धराली आपदा में घायल जवानों से मिले और उनका कुशलक्षेम जाना।
राज्यपाल ने अस्पताल में भर्ती जवानों से आत्मीय संवाद कर उनके साहस, हिम्मत और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। राज्यपाल ने घायल जवानों से घटना से संबंधित अनुभव भी सुने और उनके मनोबल और जज्बे की प्रशंसा की। उन्होंने चिकित्सकों से जवानों के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली और उन्हें समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के जरूरी निर्देश भी दिए। इस मौके पर जीओसी सब एरिया मेजर जनरल एमपीएस गिल सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
