Assam

राज्यपाल ने दिल्ली में असम प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के छात्रों से की मुलाकात

राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य दिल्ली में असम प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के छात्रों से मुलाकात करते हुए।

गुवाहाटी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने नई दिल्ली स्थित असम भवन में ‘गवर्नर असम प्रतिभा प्रोत्साहन योजना 2025’ के तहत चयनित यूपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की। राज्यपाल ने विद्यार्थियों की तैयारी और विशेष कक्षाओं से हो रहे लाभ की जानकारी ली।

उन्होंने छात्रों को लगन और अनुशासन के साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने की प्रेरणा दी और उनके उत्साह पर प्रसन्नता व्यक्त की। यह योजना राज्यपाल सचिवालय असम द्वारा आर्य प्रतिभा विकास संस्थान के सहयोग से शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य राज्य के मेधावी युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग और मार्गदर्शन प्रदान करना है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top