
– राजभवन के ऑडिटोरियम में हुआ गरिमामय आयोजन
भोपाल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को राजभवन में सुना। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था राजभवन के सांदीपनि ऑडिटोरियम में की गई थी। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ऑडिटोरियम की विशाल स्क्रीन पर किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी भी मौजूद थें। साथ ही अपर सचिव उमाशंकर भार्गव, जनजातीय प्रकोष्ठ की सचिव जमुना भिड़े सहित राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
