Assam

गांधी-जयंती पर राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ

Governor Commemorates Gandhi Jayanti with Tributes and Cleanliness Drive in Guwahati

गुवाहाटी, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गांधी जयंती के अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज पलटन बाजार स्थित सोलापारा में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों से संवाद किया और उन्हें पौधों की क्यारियां, मिठाईयां आदि वितरित की।

राज्यपाल ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को महामाया थान, सोलापारा में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दोनों महान नेताओं को पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को स्मरण किया, जो आज भी राष्ट्र के मार्गदर्शन का स्रोत हैं।

सफाई कर्मियों की जीवन स्थितियों का जायजा लेते हुए राज्यपाल ने उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं जैसे सुरक्षित पेयजल, शिक्षा और अन्य कल्याणकारी उपायों के बारे में जानकारी ली और उनके समाज में योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर आचार्य ने कहा कि स्वच्छता केवल राष्ट्रीय मिशन नहीं, बल्कि महात्मा गांधी का सपना भी है। उन्होंने अपने आस-पास को स्वच्छ रखने में स्वैच्छिक भागीदारी की महत्ता बताई और सभी से स्वच्छ एवं सुंदर असम बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधी और शास्त्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ भारत अभियान को एक जन आंदोलन में परिवर्तित कर भारत को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल ने एक पौधा भी रोपा, जो पर्यावरण को हरा-भरा और स्वस्थ रखने की उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इसके अलावा, उन्होंने मां दुर्गा की भी पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जीएमसी आयुक्त डॉ. लक्ष्मी प्रिया, महापौर मृगेन सरनिया और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इसके बाद, राज्यपाल आचार्य ने राजभवन में भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top