HimachalPradesh

रोहड़ू से राज्यपाल ने किया नशा विरोधी जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ

शिमला, 16 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला जिले के रोहड़ू से एक व्यापक नशा विरोधी जन जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

इस अवसर पर आयोजित रैली में हजारों स्कूली छात्र-छात्राएं, महिला मंडल की सदस्याएं, तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि उत्साहपूर्वक शामिल हुए। रैली रोहड़ू बाजार से राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय, सीमा तक निकाली गई, जिसमें प्रतिभागियों ने नशे के खिलाफ संदेश देती तख्तियां और पोस्टर लेकर मार्च किया।

महाविद्यालय परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह जन जागरूकता रैली विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी और यह हर नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि वह नशा उन्मूलन के इस अभियान में भाग ले। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश को नशे की बुराई से बचाने की एक सामूहिक प्रतिज्ञा है।

राज्यपाल ने प्रदेश में नशे के कारण हो रही युवाओं की मौतों पर गहरी चिंता जताई और इसे रोकने के लिए समाज के हर वर्ग से सक्रिय सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री के नशा मुक्त भारत अभियान से प्रेरित है और राज्य सरकार ने विधानसभा में सख्त कानून बनाकर इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

राज्यपाल ने कहा, हिमाचल केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए नहीं, बल्कि अपनी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत के लिए भी जाना जाता है। यहां नशे जैसी बुराई के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। युवाओं को नशे की जगह ज्ञान और संस्कृति को अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि हिमाचल की ऊपरी शिमला घाटियां बागवानी की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध हैं और यदि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहती है तो इस क्षेत्र का समग्र विकास संभव है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशे के प्रति सजग है और सिंथेटिक ड्रग्स के खतरे को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top