Assam

असम में डेयरी, पशुपालन और सहकारिता पर दो दिवसीय सम्मेलन का राज्यपाल ने किया उद्घाटन

असम में डेयरी, पशुपालन और सहकारिता पर दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य।

गुवाहाटी, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने साेमवार काे असम एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज में डेयरी, पशुपालन और सहकारिता के विकास पर दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। यह आयोजन राजभवन की पहल पर आईसीएआर–राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा राज्य के पशुपालन और सहकारिता विभागों के सहयोग से किया गया।

राज्यपाल ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि डेयरी और पशुपालन असम की सामाजिक व आर्थिक पहचान का अभिन्न हिस्सा हैं। इन क्षेत्रों का सशक्तिकरण ग्रामीण असम के सशक्तिकरण के समान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बना है और असम सरकार भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से डेयरी और पशुधन क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रही है।

राज्यपाल ने युवाओं और महिलाओं को डेयरी प्रबंधन व पशुपालन के प्रशिक्षण से जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि राज्य को दुग्ध व पशु उत्पादों में आत्मनिर्भर बनना होगा। सम्मेलन में विशेषज्ञों, उद्यमियों और नीति निर्माताओं ने इन क्षेत्रों में विकास की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।

इस अवसर पर असम सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव बी कल्याण चक्रवर्ती, आईसीएआर-एनडीआरआई, करनाल के निदेशक डॉ. धीर सिंह, राजभवन सचिवालय के सलाहकार डॉ. हरबंश दीक्षित, राज्यपाल के ओएसडी प्रो. बेचन लाल, राज्यपाल के आयुक्त एवं सचिव एसएस. मीनाक्षी सुंदरम्, असम सरकार के पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग के आयुक्त एवं सचिव एमएस मणिवन्नन, असम सरकार के सहकारी समितियों के सचिव एवं रजिस्ट्रार नारायण कोंवर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। साथ ही वैज्ञानिक, उद्यमी, प्रगतिशील किसान भी उपस्थित थे।

————–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश