
भागलपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर के दशम कक्षा की छात्रा आर्या अग्रवाल को आज अंग वस्त्र, मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके माता-पिता को भी प्रांत प्रचारक उमेश रंजन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सम्मानित किया। आर्या अग्रवाल ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
राज्यपाल ने विद्या भारती के इस सम्मान समारोह की सराहना करते हुए कहा कि बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए यह प्रयास सराहनीय है। इस उपलब्धि से निश्चित रूप से विद्यालय के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार करने के लिए प्रेरित होंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख राणा प्रताप ने कहा कि आर्या अग्रवाल की इस उपलब्धि से विद्यालय का गौरव बढ़ा है और यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने आर्या और उनके माता-पिता को बधाई दी। मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन केशव सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, केशव पुरम, मरचा मर्ची, पटना में भारतीय शिक्षा समिति और शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
