Uttrakhand

राज्यपाल ने दूरस्थ क्षेत्रों से आए नौ लोगों की सुनीं समस्याएं

राजभवन में राज्यपाल जनता मिलन कार्यक्रम में समस्याएं सुनते।

देहरादून, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को राजभवन में दूरस्थ क्षेत्रों से आए नौ व्यक्तियों की समस्याएं सुनते हुए त्वरित निस्तारण के लिए कार्यवाही करने कहा।

आज राजभवन में राज्यपाल ने जन मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तरकाशी,चमोली,हरिद्वार और देहरादून सहित जिलों की पूर्व सैनिकों,उनके आश्रितों और दूरस्थ क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इनमें दिव्यांग पेंशन में वृद्धि, रोजगार उपलब्ध कराए जाने,ग्राम विकास कार्यों में सहयोग,आर्थिक सहायता और अन्य व्यक्तिगत और सामुदायिक से जुड़े बिषय शामिल थे।

राज्यपाल ने सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि प्रत्येक मामले का निवारण नियमानुसार और निश्चित समयावधि में सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने शिकायत निवारण अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं को संबंधित जिलाधिकारियों और अधिकारियों तक तत्काल प्रेषित कर शीघ्र समाधान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में समय-समय पर आयोजित होने वाले जन मिलन कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे सुनना और उनके निवारण के लिए प्रभावी पहल करना है। उन्होंने यह भी आश्वस्त दिया कि समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की देरी नहीं होने दी जाएगी।

इस अवसर पर कई व्यक्तियों ने अपनी स्वलिखित पुस्तकें भी राज्यपाल को भेंट कीं।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top