
बांसवाड़ा, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मंगलवार, 12 अगस्त को गोविंद गुरु जनजाति विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए एक दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा आएंगे। सोमवार को उनके आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव और पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने हेलीपैड और उनके रूट मैप का निरीक्षण किया।
राज्यपाल का हेलीकॉप्टर सबसे पहले त्रिपुरा सुंदरी हेलीपैड पर उतरेगा, जहां वे प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे कॉलेज ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (GGTU) जाएंगे।
विश्व विद्यालय के कुलगुरु प्रो के एस ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल GGTU में आयोजित होने वाले छठे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एटीएस-एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे। समारोह के दौरान 22 पीएचडी धारकों और 34 स्वर्ण पदक विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, राज्यपाल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवनों का भी लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विश्वविद्यालय में रिहर्सल का आयोजन किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सुभाष
