
जोधपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया बुधवार को भगवंतों के दर्शनार्थ चौरडिय़ा भवन पहुंचे। उन्होंने गुरुदेव सुमति मुनि महाराज आदि ठाणा के दर्शन कर गुरु भगवंतों से बोध प्राप्त कर मांगलिक श्रवण किया।
इस अवसर पर राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का संघ अध्यक्षत देवराज बोहरा ने साफा पहनाकर, मंत्री माणकचंद्र ललवानी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं उगमराज कोठारी ने सामायिक उपकरण तथा अशोक बोहरा ने जिनवाणी में आनन्द आवै नामक पुस्तक भेंट कर कटारिया का अभिनंदन किया। रवि बोहरा ने तिलक लगाकर, गौतम खिंवसरा एवं धर्मेश रूटिया ने शॉल ओढ़ा कर तथा सुश्रावक प्रसन्नचंद मेहता, जसवंत राज मेहता, प्रकाश भंसाली, राजेन्द्र लुणिया, मुकेशु मुथा, किशोरमल बोहरा, अमृत लालवाणी, पारसमल पालगोता ने माला पहनाकर स्वागत किया। राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने संघ के प्रति सद्भावना प्रकट की।
इससे पूर्व सुमति मुनि ने आज अपने प्रवचन में कहा कि शरीर की लाचारी को छोड़ कर आत्मा का ध्यान रखना चाहिए। हमारी कोई गलती बता कर हम पर उपकार कर रहा है। हमारी गलती हो या नहीं हो हमको कर्म क्षय का अवसर प्रदान किया है। हम भाव अपना कर स्थिर रह सकते है। हमको जब भी समय मिले हमको प्रतिकुल परिस्थतियों, व्यक्तियों के मध्य रहकर करुणा भाव अपना कर स्थिर रह सकते हैं। आज ब्यावर संघ ने सुमति मुनि से नववर्ष एवं आगामी चार्तुमास प्रवास की विनती की। अखिल भारतीय संघ के महामंत्री प्रकाश बोहरा गुरुभगवतों के दर्शन के लिए जोधपुर पहुंचे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
