
रांची, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को दीपाटोली स्थित क्यूरेस्टा अस्पताल जाकर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
राज्यपाल ने वहां उपस्थित चिकित्सकों से भी विमल लकड़ा के उपचार की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि विमल लकड़ा ने हॉकी के क्षेत्र में देश एवं राज्य को गौरवान्वित किया है। संपूर्ण राज्यवासी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
